झांसी में दर्दनाक घटना घटित होने के बाद एक बार फिर नोएडा का फायर विभाग सतर्क हो गया है. शहर में ऐसी कोई अनहोनी घटना ना घटित हो इसको लेकर फायर विभाग की टीम सेक्टर 30 पीजीआई हॉस्पिटल पहुंची. इस दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी के निर्देश पर फायर विभाग की टीम ने पीजीआई हॉस्पिटल के फायर सिस्टम की जांच की.

फायर सिस्टम ठीक कराने के सीएफओ ने दिए निर्देश
फायर विभाग की टीम ने जांच में पाया कि पीजीआई हॉस्पिटल के बेसमेंट से लेकर अलग-अलग फ्लोर में टपक रहा पानी स्मॉग स्टेक्शन नहीं है. जिसको लेकर सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने हॉस्पिटल प्रबंधन को फायर सिस्टम के सही कराने के निर्देश दिए है. इसके साथ ही हॉस्पिटल प्रबंधन को फायर सिस्टम की कमियों को ठीक कराने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है. अगर 15 दिनों में प्रबंधन ने इन कमियों को ठीक नहीं किया तो हॉस्पिटल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है. इसके अलावा हॉस्पिटल के ICU और NICU में तैनात स्टाफ को आग लगने पर बचाव के गुर भी सिखाए जाएंगे. जिसके लिए हॉस्पिटल स्टॉप को बकायदा ट्रेनिंग दी जाएगी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version