जीने के लिए जहां एक तरफ रोटी, कपड़ा और मकान जरूरी होता है तो दूसरी ओर साफ हवा में सांस लेना भी उतना ही जरूरी होता है. ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में इस साल फरवरी के महीने में पिछले नौ सालों के मुकाबले में सबसे ज्यादा साफ हवा दर्ज की गई है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, इस साल (2024) फरवरी महीने में एक्यूआई 200 से कम दर्ज किया गया है. जबकि बारिश भी 2013 के बाद इस बार फरवरी में ही सबसे ज्यादा हुई है.

CPCB की रिपोर्ट
सीपीसीबी की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2016 में फरवरी माह में AQI 293, 2017 में 267, 2018 में 235, 2019 में 242, 2020 में 240, 2021 में 281, 2022 में 237 और 2024 में 223 दर्ज किया गया है. बड़ी बात ये है कि फरवरी में एक भी दिन ऐसा नहीं गया है, जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ज्यादा हो.

AQI की श्रेणी
अब हम आपको बताते है कि कब एक्यूआई अच्छा और कब सबसे खराब होता है. कहा जाता है कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई अच्छा होता है, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीज मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब, और 401 और 500 के बीच गंभी माना जाता है. जबकि अगर एक्यूआई 500 से ऊपर होता है तो उसे गंभीर प्लस में माना जाता है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version