Noida: उत्तर प्रदेश की हाईटैक सिटी नोएडा को प्रदेश की शान माना जाती है। लेकिन नोएडा में तमाम जगहों पर मलवे और खुदी पड़ी सड़कों के साथ कई समस्याओं की खबरें भी सामने आती है। समय-समय पर Now Noida ग्राउंड रिपोर्टिंग के जरिए इन समस्याओं को लेकर मुहीम चलाता है। ऐसे ही एक मामले में Now Noida की खबर का असर तुरंत देखने को मिला है।

मलवे को सड़क से हटाया गया

नोएडा में तमाम निर्माणाधीन इमारतें हैं। ऐसे ही सिटी सेंटर के पास निर्माणाधीन इमारत का मलवा सड़क पर फेंका गया था। जिससे लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था। दरअसल, सिटी सेंटर के पास अवैध तरीके से मलवा डाला जा रहा था। जोकि निर्माणाधीन मकानों का मलवा था। लेकिन Now Noida की खबर के बाद प्राधिकरण ने तुरंत एक्शन लिया है। प्राधिकरण द्वारा मलवे को सड़क से तुरंत हटाया गया।

ये भी पढ़ें ग्रेटर नोएडा में चिकन मोमोज खाने से डॉक्टर समेत कई लोगों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

सिक्योरिटी गार्ड को किया गया तैनात

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-20-at-2.36.54-PM.mp4

सिटी सेंटर के पास अवैध तरीके से डाले जा रहे मलवे को लेकर प्राधिकरण ने तुंरत कदम उठाया है। मलवे को सड़क से हटाया गया है। साथ ही नोएडा प्राधिकरण के निर्देश के बाद स्थान पर सिक्योरिटी गार्ड को भी तैनात किया गया है। मलवा अब दोबारा इस जगह पर न डाला जा सके, इसलिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा ये कदम उठाया गया है।

ये भी पढ़ें ग्रेटर नोएडा के पॉश इलाके में प्राधिकरण की लापरवाही आई सामने, बच्चों के लिए ‘मौत का कुआं’ देखकर भी अनदेखा कर रहा प्रशासन?

मुसाफिरों को धूल का करना पड़ रहा था सामना

इस रास्ते पर मलवे की वजह से तमाम समस्याएं हो रही थीं। रास्तें पर मलवा था, लेकिन प्राधिकरण के कदम के बाद अब व्यवस्था सही है। लेकिन प्राधिकरण के कदम उठाने से पहले सड़क पर पड़े मलवे की वजह से काफी धूल उड़ रही थी। जिससे प्रदुषण की समस्या भी हो रही थी। लेकिन अब स्थल पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को साफ निर्देश दिए गए हैं कि इस जगह पर दोबारा किसी इमारत का मलवा न डालने दिया जाए। ऐसा होने पर प्राधिकरण द्वारा सख्त कदम भी उठाया जा सकता है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version