Noida: स्कूल में जाकर बच्चे शिक्षा के साथ ही व्यवहार भी सीखते हैं, तभी वो एक बेहतर सामाजिक प्राणी बनते हैं..ऐसा कहा जाता है। लेकिन नोएडा के स्कूल के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें छात्राओं के बीच बाल पकड़कर भयंकर लड़ाई हो रही है। आस-पास छात्र और कुछ लोग मौजूद हैं। लेकिन छात्राओं में भंयकर लड़ाई और झगड़ा हो रहा है।

वायरल हो रहा ये वीडियो

ये वायरल वीडियो नोएडा सेक्टर 24 थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिस स्कूल की ये छात्राएं हैं, वो सेक्टर-11 का एक प्राइवेट स्कूल कहा जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल है। हालांकि, रिपोर्ट लिखे जाने तक ये सामने नहीं आया है कि ये वीडियो हाल-फिलहाल का है या फिर काफी समय पहले का। साथ ही छात्राओं की इस लड़ाई के पीछे की वजह क्या है।

ये भी पढ़ें नोएडा डिजिटल रेप: कैंब्रिज स्कूल के प्रिंसिपल और हेड मिस्ट्रेस को किया गया बर्खास्त, CCTV को लेकर अभिभावक कर रहे ये मांग!

पुलिस पर रही है जांच

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो छात्राएं एक दूसरे को बालों से कसकर पड़े हुए हैं। मौके पर अन्य छात्र और छात्राएं स्कूल बैग लिए हुए यूनिफॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच, देखते ही देखते दोनों छात्राओं के बीच किसी बात पर हाथापाई शुरू हो जाती है। इसके बाद वो एक दूसरे पर थप्पड़ और घूंसों की बौछार करना शुरू कर देती हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

झगड़े को रोकने की कोशिश हुई नाकाब

बताया जा रहा है कि वहां खड़ी तीन-चार अन्य छात्राओं ने झगड़े को शांत करने का काफी प्रयास किया, लेकिन दोनों में एक दूसरे को पीटने का गुस्सा इस कदर सवार था कि वह किसी की न तो सुनने को तैयार थीं और न ही किसी के रोके जाने से रुक रही थीं। हाथापाई करते हुए दोनों छात्राएं जमीन पर गिर पड़ती हैं और एक दूसरे के बाल पकड़कर घूंसे व थप्पड़ मारना शुरू कर देती हैं। इसी बीच कुछ लोग मोबाइल से दोनों के बीच हो रही मारपीट का वीडियो बना लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि वीडियो कहां का है और कब का है, इसकी जांच कराई जा रही है। इस संबंध में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version