Noida: सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू अग्रवाल को फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है. फोन कर कहा, ‘सुधर जाओ नहीं तो दोनों बच्चों को देख लूंगा’. डॉ. रेनू अग्रवाल ने थाना सेक्टर 39 में लिखित तहरीर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह धमकी जिला अस्पताल में परफैक्ट लव्या वेंडर के निदेशक विक्रांत शर्मा ने दी है। जिसको लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दोबारा टेंडर न मिलने पर दी धमकी

जानकारी के मुताबिक, राजकीय संयुक्त जिला चिकित्सालय संदीप और योगेश डाटा एंट्री और वार्ड बॉय का काम करते हैं। इनके माध्यम से जिला अस्पताल में आउटसोर्स एजेंसी चलने वाले विक्रांत शर्मा ने सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल को धमकी दी है। बताया जा रहा है कि आउटसोर्स एजेंसी का टेंडर अस्पताल में खत्म हो गया था। दोबारा टेंडर लेने की फिराक में कंपनी का निर्देशक लगा था, लेकिन उसे टेंडर नहीं मिला। इसके बाद उसने यह धमकी दी है। थाना सेक्टर 39 के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच संबंधित चौकी इंचार्ज द्वारा की जा रही है. तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अन्य विधि कार्रवाई की जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version