नोएडा पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने बताया कि ये लोग सैकड़ों लोगों से कॉल सेंटर के माध्यम से वीजा और हवाई टिकट के नाम पर पैसे वसूलते थे। लेकिन जब पीड़ित एयरपोर्ट पहुंचते थे, तो उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चलता था।

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

नोएडा पुलिस ने बुधवार को एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है। जिसमें पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग के तीन लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने खुलासा किया है कि ये लोग भोले-भाले लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे।

ये भी पढ़ें छोटी सी बात नहीं हुई बर्दाश्त, दोस्तों ने प्लान बनाकर पेंचकस से छाती और पेट पर वार कर किया दोस्त का मर्डर!

छापेमारी कर पुलिस ने की गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के वाले गिरोह के तीन लोगों को बुधवार को गिरफ्तार करने का दावा किया। पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस की टीम ने सेक्टर-63 में संचालित किए जा रहे एक अवैध कॉल सेंटर पर छापा मारा। जहां से उसके संचालक मनोज, उसकी साथी कोमल तथा योगेंद्र को गिरफ्तार किया गया।

दुबई, आयरलैंड, मालदीव में नौकरी दिलाने का करते थे वादा

पुलिस ने जब अभियुक्तों से पूछताछ की, तो पता चला कि ये गिरोह ग्लोबल ट्रैवल्स के नाम से फर्जी कॉल सेंटर का संचालन कर रहे थे। जहां पर ये लोग दुबई, आयरलैंड, मालदीव, ओमान और कुवैत में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे विभिन्न माध्यम से बेरोजगार लोगों से संपर्क करते थे और उन्हें दुबई तथा अन्य खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर जाल में फंसाते थे। वीजा और हवाई यात्रा की टिकट आदि के नाम पर वे पीड़ितों से रुपये ऐंठ लेते थे। आरोपी उन्हें फर्जी वीजा और हवाई टिकट देकर हवाई अड्डे पर भेज देते थे। वहां पहुंचकर जांच कराने पर पीड़ितों को पता चलता था कि उनके टिकट और वीजा फर्जी हैं।

करीब 7 लाख रुपए हुए बरामद

पुलिस ने बताया कि ये लोग सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। पुलिस को अभियुक्तों के पास से करीब 7 लाख रुपये, छह फोन, टैबलेट बरामद हुए है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version