दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IIFM) में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। भारत मंडप में लगे भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के स्टॉल से पांच करोड़ साल पुराना गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म चोरी हो गया था। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला थाना पुलिस ने जीवाश्म चोरी करने वाले मनोज कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नोएडा के एक होटल में कार्यरत है।

21 नवंबर को स्टाल से हो गया था चोरी
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला के डीसीपी सुमित कुमार झा ने बताया कि 21 नवंबर को भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के कर्मचारियों ने हॉल नंबर चार में स्थित खनन मंत्रालय के मंडप से उनके स्टॉल से पांच करोड़ साल पुराना गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म चोरी होने की तहरीर दी थी। पुलिस ने तुरंत ई-एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

100 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दिखा आरोपी
एसीपी रतन लाल व एसएचओ राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के स्टॉल में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाला। इसी दौरान आरोपी की पहचान हुई। करीब दो-तीन घंटे तक मेले में आरोपी के मूवमेंट को ट्रैक किया गया।

यूपीआई के जरिए पकड़ा गया आरोपी
डीसीपी सुमित कुमार झा ने बताया कि सीसीटीवी में आरोपी एक दुकान में कुछ सामान खरीदते देखा गया, जिसका पेमेंट उसने मोबाइल से किया था। इसके बाद यूपीआई से बैंक खाता नंबर का पता कर उसके घर का पता लगाया। इसके बाद नोएडा के सेक्टर-22 से मनोज कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया।

जीवाश्म बेचने की फिराक में था क्राउन प्लाजा होटल में रिसिविंग मैनेजर
डीसीपी ने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने मनोज ने चोरी करने की बात कुबूल कर ली और पुलिस को गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म सौंप दिया। आरोपी के पास से 21 नवंबर का वह टिकट भी मिल गया, जिससे इस्तेमाल उसने मेले में प्रवेश किया था। आपी मनोज कुमार मिश्रा  नोएडा के क्राउन प्लाजा होटल में रिसिविंग मैनेजर है। आरोपी होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रखा है। जिससे उसे विभिन्न कला रूपों में गहरी रुचि है। गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म उसने ऊंची कीमत पर बेचने के इरादे से चोरी की थी। जीवाश्म का वजन एक किलोग्राम है और लंबाई 14 सेमी, चौड़ाई 10 सेमी व ऊंचाई 12 सेमी है। आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version