यूपी के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ ट्रक से जा टकरा गई। हादसे के वक्त कार में 6 लोग थे। हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के 2 डॉक्टरों समेत 5 लोगों मौत हो गई। हादसे में घायल एक डॉक्टर सैफई मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. मृतकों में लैब टेक्नीशियन और एक कर्मचारी भी शामिल है, जबकि एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
शादी समारोह से लौट रहे थे कार सवार
जानकारी के मुताबिक, कार सवार डॉक्टर लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी समारोह में शामिल होकर रात में इटावा के लिए निकले थे। इसी दौरान कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में कार बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ ट्रक से जा टकराई। जिससे कार सवार डॉ. अनुज कुमार (कन्नौज), डॉ. नरेंद्र देव (बरेली) के साथ ही लैब टेक्नीशियन संतोष कुमार मौर्य (भदोही) और कर्मचारी अनिरुद्ध वर्मा (आगरा) की मौत हो गई। एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हुई है. वहीं, घायल डॉक्टर जयवीर सिंह को सैफई मेडकिल कॉलेज भर्ती किया गया है।
एक मृतक की नहीं पाई पहचान
कन्नौज के डॉ. भीम राव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सीपी पाल ने बताया कि तड़के 5 लोगों को ब्रॉड डेड लाया गया था। 4 लोगों के पास से आईडी कार्ड मिले हैं। उन्होंने बताया कि घायल डॉ. जयवीर सिंह (39) मुरादाबाद के रहने वाले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी है। वहीं, जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।