गौतमबुद्धनगर से सटे बुलंदशहर भुना हुआ चना एक परिवार के लिए काल बन गया।नरसैना थाना क्षेत्र के गांव बरवाला में एक परिवार की भुने हुए चने खाने के तबीयत बिगड़ गई और खून की उल्टिंया होने लगी। सोमवार को दादा-पोते की जिससे मौत हो गई थी। वहीं, बहू और पोती का अस्पताल में इलाज चल रहा था। अब बुधवा बहू की मौत हो गई। जबकि पोती की हालत गंभीर है।

दौलतपुर बाजार से खरीदा था चना
बता दें कि नरसैना थाना क्षेत्र के गांव बरवाला निवासी कलवा (58)  कलवा रविवार की शाम दौलतपुर की एक दुकान से भुने चने खरीद कर लाए थे। इसके बाद देर रात भुने चनों को परिवार के सभी सदस्यों ने खाया। चना खाते ही सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी थी। कलवा, उसकी पुत्रवधु, पौत्र व पोती शिवानी को खून की उल्टियां होने लगीं। मोहल्ले के लोग जब तक लोगों को अस्पताल पहुंचाते तब तक कलवा की मौत हो गई थी। बाकी तीन सदस्यों को अस्पताल ले जाने लगे तो रास्ते में कलवा के पौत्र गोलू (7) की मौत हो गई। वहीं, कलवा की बहू जोगिन्द्री देवी और पोती शिवानी का निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब जोगिंद्री देवी की भी मौत हो गई है, जबकि शिवानी की हालत गंभीर है।

दुकानदार की तलाश कर रही टीम
वहीं, तहसील प्रशासन और फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीम चना विक्रेता का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गांव में तहसील प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है। एसडीएम स्याना ने इस मामले में जांच टीम का गठन किया है। वहीं, इस हादसे से ग्रामीणों दहशत के साथ आक्रोश है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version