Noida: लोन और बीमा पॉलिसी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले गिरोह का पुलिस ने भांडाफोड़ा है। सीआरसी और सेक्टर-49 थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस गैंग का खुलासा हुआ है। पुलिस ने गैंग के 11 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें 9 महिलाएं शामिल हैं। नोएडा के सेक्टर-51 स्थित होशियारपुर गांव की शर्मा मार्केट में चोरी छिपे एक कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। जहां से लोगों को ठगने का पूरा धंधा चल रहा था। आरोपियों के पास से 25 मोबाइल, 81 डाटा शीट, फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।

कैसे करते थे ठगी ?

ये गैंग दिल्ली एनसीआर के बाहर के लोगों को अपना निशाना बनाता था। इसमें झारखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक का नाम सामने आया है, जहां के लोगों के साथ इस गैंग ने ठगी की है। सस्त ब्याज दर और आसान किस्तों पर लोन दिलाने का झासा देकर ये गैंग लोगों को अपने चंगुल में लेता था। इसके अलावा बीमा पॉलिसी के नाम पर लोगों को फंसाया जाता था। जब कोई इनके झांसे में आ जाता तो उससे प्रक्रिया के नाम पर पैसे मांग लेते थे। कई बार लोग लालच में आकर इनको पैसे एकाउंट में ट्रांसफर कर देते थे। शुरुआती जांच में सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आ चुका है।

25 मोबाइल और 10 हजार लोगों का डाटा मिला

पुलिस ने इन शातिर आरोपियों के साथ ही 25 मोबाइल फोन भी बरामद किया है। साथ ही करीब 10 हजार लोगों का डाटा भी प्राप्त हुआ है। इसी के साथ ही नोएडा डीसीपी क्राइम शक्ति अवस्थी ने बताया कि ये आरोपी लोगों को लोन दिलाने और बीमा पॉलिसी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठते थे। इनके पास से 81 डाटा शीट ,फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

रांची में भी की धोखाधड़ी

नोएडा डीसीपी क्राइम शक्ति अवस्थी ने बताया ने बताया कि इन अभियुक्तों के नाम पर रांची का भी एक मामला सामने आया था। ये लोग दिल्ली एनसीआर से बाहर के लोगों को अपना शिकार बनाते थे। पिछले डेढ़ साल में ये लोग सैकड़ो लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं। अब पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही जारी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version