Noida: नोएडा पुलिस द्वारा मेले या फिर भीड़-भाड़ वाले इलाके से लोगों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले गैंग को गिरफ्तार किया गया है। ये गैंग पूरा प्लान बनाकर योजनाबद्ध तरीके से अपने प्लान को अंजाम देता था और फिर अपने ऑटो से रफू-चक्कर हो जाता था। पुलिस ने गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 10 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

मेले से मोबाइल फोन चुराने वाला गैंग गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने मेले या ऐसे आयोजन.. जिनमें तमाम संख्या में लोग मौजूद हों, ऐसी जगह पर भोले-भाले लोगों की जेब से मोबाइल फोन गायब करने वाले गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि आयोजनों में भाग लेने वाले लोगों का फोन चुराकर ये गैंग रफू-चक्कर हो जाता है। नोएडा सेक्टर-24 थाना पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश किया है।

ये भी पढ़ें बहराइच हिंसा: मृतक की रोती हुई मां से बोले CM Yogi, ‘दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा’

रामलीला के दौरान चुराए थे मोबाइल फोन

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने पकड़े गए गैंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये लोग भीड़ वाली जगहों का चुनाव करके अपने प्लान को अंजाम देते हैं। पुलिस ने इस गैंग के 6 लोगों को पकड़ा है, गैंग में अभी और लोग शामिल हैं या नहीं इसकी पुलिस जांच कर रही है।

10 फोन हुए बरामद

पुलिस को शातिरों के पास से 10 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है कि नोएडा एनसीआर क्षेत्र में ये गैंग एक्टिव था, ये लोग वहां मेलों में घूमने आने वाले लोगों की जेब से मोबाइल फोन चुराने का काम करते थे। साथ ही इस गैंग द्वारा नोएडा स्टेडियम में चल रहे रामलीला के मेले से भी मोबाइल फोन चोरी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें ग्रेटर नोएडा में दूसरे दिन भी किसानों का हल्ला बोल जारी, कलेक्ट्रेट के सामने प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए किया हवन

पुलिस सीसीटीवी से कर रही है जांच

पुलिस द्वारा इन लोगों के आपराधिक इतिहास को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि पुलिस गैंग की आपराधिक इतिहास के साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच करेगी। पुलिस को पकड़े गए लोगों के पास से 10 मोबाइल फोन, दो चाकू और एक ऑटो बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि ये लोग घटना को अंजाम देने के बाद इसी ऑटो में बैठकर भाग निकलते थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version