UP By Election 2024: भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों के साथ ही वायनाड व नांदेड़ लोकसभा सीटों पर उप-चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि यूपी उपचुनाव की 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि इनके नतीजे 23 नवंबर को घोषित कि जाएंगे। इसी के साथ ही मिल्कीपुर सीट पर फिलहाल चुनाव टला है।

23 नंवबर को आएंगे सभी के नतीजे

भारतीय निर्वाचन आयोग ने 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और वायनाड व नांदेड़ लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यूपी की 10 सीटों समेत 14 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होंगे। वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी 13 नवंबर को ही वोट डाले जाएंगे। वहीं, उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे। सभी विधानसभा और लोकसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश की इन 9 सीटों पर होना है चुनाव

उत्तर प्रदेश की जिन सीटों पर उपचुनाव होगा, उनमें कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल है। फिलहाल चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर सीट को अपनी घोषणा में शामिल नहीं किया है।

क्यों होगा यूपी विधानसभा उपचुनाव?

उत्तर प्रदेश से 9 ऐसे विधायक हैं, जो सांसद बनकर लोकसभा पहुंचे हैं। जिससे ये सीटें खाली हुई हैं। कानपुर की सीसामऊ सपा विधायक इरफान सोलंकी की विधायकी रद्द होने के वजह से खाली हुई है। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी पर पहले सपा का कब्जा था, जबकि पिछले चुनाव में भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर में जीत दर्ज की थी. मीरापुर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल का कब्जा था।

सपा ने 6 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने करहल से तेज प्रताप यादव, सीसामऊ से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी, कटेहरी से लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। मिल्कीपुर से अजित प्रसाद को टिकट दिया है, वह सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। इसके अलावा फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी और मझवां से ज्योति बिंद को टिकट दिया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version