उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बहराइच हिंसा का शिकार हुए मृतक के परिवार से लखनऊ में मुलाकात की। जिसकी जानकारी सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर दी। सीएम योगी से मुलाकात के दौरान मृतक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों को मुख्यमंत्री ने सांत्वना दिया। वहीं, मृतक की मां इस दौरान काफी भावुक हो गईं।

रामगोपाल मिश्रा के परिवार से सीएम योगी ने की मुलाकात

बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिवार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में लखनऊ में अपने कार्यालय में मुलाकात की। जिसकी तस्वीर शेयर करते हुए सीएम योगी ने लिखा- जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की। दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना यूपी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

मृतक की मां ने सीएम योगी ने रोते हुए कही ये बात

सीएम योगी से मुलाकात के पहले मां ने बेटे को न्याय मिलने की मांग की बात कही थी, वहीं मृतक के भाई ने ‘एनकाउंटर न्याय’ की बात कही थी। रामगोपाल की मां ने रोते हुए कहा कि मेरा बेटा तो चला गया, अब हम क्या करेंगे। हमें बस न्याय मिलना चाहिए। जैसे बेटे को मारा गया है, वैसी उनको (हत्यारों) सजा मिले। वहीं, रामगोपाल के भाई ने कहा कि सीएम योगी से मिलने जा रहे हैं, उनको पूरी बात बताएंगे। क्या हुआ, कैसे हुआ, साथ ही क्या हमारी मांग है। फिलहाल, हम पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं हैं। पुलिसवालों की लापरवाही का ही ये नतीजा है। मै वहीं मौजूद था जब हत्या हुई थी. हमें दोषियों का एनकाउंटर चाहिए।

अंतिम संस्कार में भारी संख्या में उमड़े लोग

अपर मुख्य सचिव (गृह) दीपक कुमार ने मंगलवार को बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। आपको बता दें, बहराइच में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर 22 साल के युवक राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और पथराव और गोलीबारी में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। परिवार और अन्य लोगों ने न्याय की गुहार लगाई है। इसी बीच सोमवार को बड़ी संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए, जिनमें से कुछ के पास लाठी-डंडे भी थे। बहराइच जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version