नोएडा की क्राइम ब्रांच और सीआरटी ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद से प्लाट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकीहचान रजनीश शर्मा हुई है। कुछ लोगों के द्वारा आरोपी को मृत बताया गया था, लेकिन पुलिस ने अपराध का पता लगाने के लिए अपनी तलाश जारी रखी और आरोपी को शानिवार को नोएडा के टावर जेकेजी पामकोर्ट के फ्लैट से गिरफ्तार किया गया।

धोखाधड़ी करने वाला फ्रॉड गिरफ्तार

ये मामला 11 जुलाई साल 2019 में साधना गर्ग ने दर्ज कराया था। थाना सेक्टर-49 में प्लाट की धोखाधड़ी के संबंध में, ये मुकदमा योगेश, पप्पू यादव, इस्तियाक, इमरान, रोहित और लाखन सिह पर पंजीकृत कराया गया था। जिसमें योगेश व एक अन्य व्यक्ति सुनील शर्मा (फर्जी नाम असली नाम इमरान) द्वारा एनआई इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रीन इंडिया प्लेस नियर विशाल मेगा मार्ट सिक्स फ्लोर पर पीड़िता व उसके पति को बुलाया। दोनों को सेक्टर 78 व 79 में सस्ते में प्लॉट देने की बात कही गई थी।

32 लाख जमीन की कीमत बताकर की धोखाधड़ी

नोएडा सेक्टर 79 के सिक्का प्रोजेक्ट के पास मेट्रो स्टेशन सेक्टर-101 के पीछे ग्राम सरफाबाद क्षेत्र में खाली जगह दिखाया गया। वहां इन लोगों से पप्पू यादव मिला जिसने बताया कि वो यहां प्लाटिंग करता है। उसने एक फर्जी नक्शा दिखाया। बताया कि पूरी जमीन का जनरल पावर ऑफ अटर्नी इश्तियाक नामक व्यक्ति के पास है। उसी दिन 100 रुपए एग्रीमेंट टू सेल लेटर बनाया गया। जमीन की कीमत 32 लाख रुपए लगाई गई।

5-5 लाख के छह चैक लेकर कराई फर्जी रजिस्ट्री

30 मार्च साल 2019 को 5-5 लाख रुपए के चार चैक शारदा रियल टेक के नाम से दिया व पांच लाख रुपया का एक अन्य चैक एनआई इन्फ्राटेक के नाम से और पांच लाख रुपया का एक चैक रजनीश के नाम से दिया गया। रजिस्ट्री ऑफिस में जाकर रजिस्ट्री कराई गयी। रजिस्ट्री के बाद जब पीड़िता जमीन पर कब्जा लेने गए तो पता चला कि वह जमीन इनकी नहीं है। मुकदमा कराया गया। इस दौरान बताया गया कि रजनीश शर्मा की मौत हो चुकी है।

मामले से जुड़े 8 लोग पहले हो चुके गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पुलिस इस मामले से जुड़े 8 लोगों को पहले हो गिरफ्तारी कर चुकी है। कथित फर्जी प्लाट का बैनामा पीड़िता साधना गर्ग एवं बेटी को किया गया है। एक अन्य महिला द्वारा भी अपने साथ हुई घटना के संबंध में अलग से मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस योगेश कुमार, पप्पू यादव, इश्तियाक, इमरान, रोहित, लाखन सिंह, बिलाल, चंद्रशेखर वर्मा को गिरफ्तार कर चुकी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version