Noida: नोएडा  और एनसीआर राहगीरों से लूटपाट करन वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के कब्जे से लूट के 9 मोबाइल और अवैध तमंचा बरामद हुआ है।

गिरोह में नाबालिग भी था शामिल
मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि थाना सेक्टर-126 पर मोबाइल स्नैचिंग की 2 घटनाओं से सम्बन्धित पीड़ितों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था। विवेचना के दौरान थाना सेक्टर-126 नोएडा की गठित पुलिस टीम द्वारा करीब 150 CCTV कैमरों की फुटेज चेक कर लुटेरों की पहचान की गई। इसके बाद रविवार को मुखबिर की सूचना पर सेक्टर-126 नर्सरी के पास से मोटरसाइकिल पर सवार सचिन पुत्र पन्नालाल और अंकित कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही एक नाबालागि आरोपी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी लूट के माल को इक्ट्ठा कर दिल्ली बेचने के उद्देश्य से जा रहे थे।

9 मोबाइल, बाइक और तमंचा बरामद
मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 1 मोबाइल फोन, लूटे गये फोन से सिम निकालकर दूसरे फोन में UPI एक्टिवेट कर निकाले गये 80 हजार रूपयों से खरीदा गया 01 आईफोन,  सेक्टर-98 नोएडा से लूटा गया 1 मोबाइल फोन, महामाया फ्लाईओवर के पास से लूटा गया 1 मोबाइल फोन सहित लूटे गये कुल 09 मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इसके साथ ही चोरी की गई बाइक 1 हजार रूपये नकद बरामद हुये है। सचिन के कब्जे से तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। इनके द्वारा नोएडा में की गई अन्य लूट की घटनाओं के संबंध में भी जानकारी की जा रही है ।

बाइक पर सवार होकर छीनते थे फोन
डीसीपी ने बताया कि पुलिस की पूताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों मिलकर नोएडा में जगह-2 से मोबाइल फोन छीनते है। छीने हुए मोबाइल को बेचकर अपनी मौज मस्ती व जरूरत में पैसों को इस्तेमाल करते है। तीनों स्पेलेन्डर मोटरसाइकिल व एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल को फोन छीनने में इस्तेमाल करते है। मोटरसाइकिल पर सवार होकर घूम-घूमकर ऐसे लोगों को चिन्हित करते है, जो सड़क पर फोन पर बात करते हुये जा रहे हों।  जिस पर मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति मोबाइल फोन छीनने का काम करता है। छीने हुए फोन दिल्ली में बेच देते है। छीने हुये मोबाइल के UPI आदि को एक्टिवेट करने का प्रयास करते हैं। और जिस फोन में यू.पी.आई. एक्टिवेट हो जाती है उसका पैसा निकालकर अपनी मौज मस्ती व जरूरत की चीजें खरीद लेते हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version