पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से लगातार तलाश कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया जा रहा है।

इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से खोजे मोबाइल

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा लोगो के चोरी/खोये हुए मोबाइल फोन को थाना स्तर पर पुलिस टीम बनाकर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से तलाश किया जाता है एवं उन्हे जल्द से जल्द तलाश करके मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द करने का कार्य किया जाता है। इसी क्रम में दिनांक 01.10.2023 से दिनांक 31.04.2024 तक कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा 368 मोबाइल फोन को सर्विलांस की सहायता से तलाश कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया जा चुका है।

खोए फोन वापस पाकर लोगों ने किया पुलिस का धन्यवाद

सभी मोबाइल स्वामियों द्वारा अपने खोये हुए फोन को वापस पाकर न सिर्फ गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया, बल्कि पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा भी की गयी। अपने खोए हुए फोन वापस पाकर सभी के चेहरे खुशी से चमक उठे।

डीसीपी क्राइम श्री शक्ति मोहन अवस्थी बोले जारी रहेगा ये अभियान

नोएडा पुलिस की ओर से डीसीपी क्राइम श्री शक्ति मोहन अवस्थी ने इस सब की जानकारी दी। साथ ही कहा कि गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सर्विलांस की सहायता से लोगो के मोबाइल फोन को तलाश करने का कार्य लगातार जारी रहेगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version