नोएडा: सड़क सुरक्षा अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस और नागरिक पुलिस ने गौतमबुद्धनगर में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक संयुक्त अभियान चलाया। नए साल की पूर्व संध्या पर गौतमबुद्धनगर के 40 स्थानों पर संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 6826 ई-चालान काटे गए।

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर की गई कार्रवाई:

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस और नागरिक पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर 40 स्थानों पर संघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। अभियान के दौरान 2485 वाहन चालकों को चेक किया गया। इसमें 138 वाहन चालक नशे की हालत में पाए गए और 15 वाहनों को सीज और 123 वाहनों का ई-चालान काट गया।

16 से 31 दिसंबर तक प्रवर्तन की कार्रवाई का विवरणः

1.बिना हेलमेट-3360
2.बिना सीट बेल्ट-107
3.विपरीत दिशा-309
4.नो पार्किग-503
5.ओवर स्पीड-644
6.अन्य-1903
कुल ई-चालान-6826

वहीं, 1 जनवरी को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रोड सेफ्टी सेल ने सहायक पुलिस आयुक्त यातायात द्वितीय के पर्यवेक्षण में कस्बा जेवर में लोगों को जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान के दौरान लोगों से अपील की गई कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें। लोगों को कोहरे में सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने की सलाह दी गई।

वाहन चालकों को किया गया जागरूक:

इस अवसर पर नगर पालिका अभियन्ता कस्बा जेवर, परिवहन अधिकारी, किसान यूनियन के पदाधिकारी और ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त डीएनडी टोल, महामाया फ्लाईओवर और जेवर टोल प्लाजा पर कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु अनाउसमेन्ट के माध्यम से वाहन चालको को जागरूक किया गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version