नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को यातायात नियमों को लेकर सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत कुल 19 वाहन टोल किये गये। जबकि 17 वाहनों को सीज और 7 वाहनों पर व्हील क्लैम्प लगाए गए। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाये रखने हेतु कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने ये कदम उठाया है।

यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहनों के खिलाफ अभियान
इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम/द्वितीय/तृतीय के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा सेक्टर 15, सेक्टर 125, सेक्टर 62, सेक्टर 52 मेट्रो, सेक्टर 51 मेट्रो, सेक्टर 71 चौक, सेक्टर 132 गोलचक्कर, महर्षि आश्रम चौक, किसान चौक, एक मूर्ति गोलचक्कर, सूरजपुर चौक, परीचौक, पी-3 गोलचक्कर व जेवर टोल के आस-पास सार्वजनिक मार्गो पर नो-पार्किंग में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा की गई कार्रवाई
अभियान के तहत बिना हेल्मेट 4010 वाहन, बिना सीट बेल्ट 176 वाहन, तीन सवारी के साथ 87 दुपहिया वाहन, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले 33 वाहन, नो-पार्किंग में 766 वाहन, विपरीत दिशा से आ रहे 432 वाहन, ध्वनि प्रदूषण में 81 वाहन, वायु प्रदूषण के तहत 93 वाहन, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट में 173 वाहन, रेड लाईट उल्लंघन में 223 वाहन, बिना डीएल के 40 वाहन, अन्य कारणों से 267 वाहनों का चालान काटा गया। इस दौरान कुल 6381 ई-चालान काटे गए जबकि कुल 17 वाहनों को सीज कर दिया गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version