Noida: नोएडा प्रशासन की ओर से छठ पर्व की जोरदार तैयारियां की गई हैं। गुरुवार को हजारों की संख्या में लोग डूबते सूरज को अर्ध्य देने की रीत का पालन करेंगे। इस परंपरा को देखते हुए प्रशासन ने किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हों, इसलिए तैराकों के साथ ही पुलिस बल और सीसीटीवी, ड्रोन की भी तैयारी की है।

नोएडा स्टेडियम में हजारों लोग देंगे अर्घ्य

नोएडा में छठ पूजा की तैयारियां जोरो पर हैं। नोएडा स्टेडियम में गुरुवार को डूबते सूर्य को हजारों की तादाद में लोग अर्घ्य देंगे। जिसकी निगरानी के लिए प्रशासन द्वारा पुलिस बल तैनात किया गया और सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं। साथ ही अधिकारियों द्वारा ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल की बात भी कही गई है।

ये भी पढ़ें जानिए छठ पूजा पर डूबते सूरज को अर्घ्य क्यों देते हैं? बड़ी खास है इसकी मान्यता

6 कुंटल गुलाब के फूलों का घाट में हुआ इस्तेमाल

अधिकारियों द्वारा छठ पर्व के लिए कृत्रिम घाटों के बनाने की जानकारी दी गई थी। नोएडा स्टेडियम के घाटों में करीब 6 कुंटल गुलाब के फूलों को डाला जाएगा। जिसकी सुगंध से वातावरण सुगंधित रहेगा। इसी के साथ ही बताया जा रहा है कि कई प्रसिद्ध कलाकार भी नोएडा स्टेडियम के मंच पर आ सकते हैं। जिसमें कुमार विश्वास और कई कलाकारों के नाम की बात कही गई है। आपको बता दें, नोएडा के लिए भी छठ पर्व बेहद खास है क्योंकि पूर्वांचल और बिहार के लोग लाखों की संख्या में नोएडा में करते हैं।

ये भी पढ़ें नोएडा स्टेडियम में 40 हजार लोग मनाएंगे छठ पूजा का पर्व, कुमार विश्वास समेत कई वीवीआईपी होंगे शामिल!

घाट पर रहेंगे तैराक तैयार

सिटी मजिस्ट्रेट विवेक नद मिश्रा ने बताया कि पूरे जिले में कई कृत्रिम जलाशयों का निर्माण किया गया है। साथ ही किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं। पानी में पूजा होने के चलते तमाम घाटों पर तैराक मौजूद रहेंगे। वहीं, डॉक्टर भी मौजूद होंगे। भीड़ काफी संख्या में होगी, इसलिए पर्याप्त पुलिस बल का इंतजाम किया गया है। रुट डायवर्जन को लेकर भी तमाम इंतजाम किए गए हैं।

ये भी पढ़ें लाल साड़ी और मांग में सिंदूर लगा Manisha Rani ने की छठ पूजा, फैंस बोले क्या कर ली शादी?

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version