सत्ता गंवाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के कर्ता-धर्ता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 20 फरवरी से जन विश्वास यात्रा पर निकले हैं। इस दौरान तेजस्वी यादव लोगों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। साथ ही यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार को कोसते हुए भी नजर आ जाते हैं। वहीं यात्रा के दौरान बुधवार शाम जब तेजस्वी सिवान में थे तो उनकी मुलाकात मोहम्मद कैफ से हुई। आप कहीं क्रिकेटर मोहम्मद कैफ तो नहीं समझ रहे। जी ये क्रिकेटर मोहम्मद कैफ नहीं गैंगस्टर मोहम्मद कैफ हैं। तेजस्वी से कैफ की मुलाकात सर्किट हाउस में हुई। जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी से बैठक के दौरान औपचारिक रूप से कैफ ने आरजेडी जॉइन कर लिया है।

कैफ पर 10 से ज्यादा हत्या, अपहरण, लूट जैसे आरोप

सीवान जिले के कुख्यात अपराधी मोहम्मद कैफ पर तकरीबन 10 से ज्यादा हत्या, अपहरण, लूट जैसे मामलों के आरोपी हैं। आपको बता दें कि मोहम्मद कैफ पूर्व बाहुबली सांसद शाहबुद्दीन का करीबी था लेकिन बाद में खुद का आपराधिक साम्राज्य कायम करता चला गया। फिलहाल मोहम्मद कैफ बेल पर जेल से बाहर है। वबीं दूसरी ओर भाजपा ने मोहम्मद कैफ के आरजेडी में शामिल होने को एक बड़ा मुद्दा बनाने का मन बना लिया है, और पार्टी इसको लेकर आक्रामक भी नजर आ रही है।

बिहार की बिगड़ती कानून-व्यवस्था में राजद का योगदान- आनंद

भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चे के नेशनल जनरल सेक्रेटरी निखिल आनंद ने राष्ट्रीय जनता दल पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि ‘राजद का दृष्टिकोण और मूल तत्व अब भी वही है और वह खुद को लुम्पेन, आपराधिक और विकास विरोधी बुरे तत्वों से कभी भी अलग नहीं कर सकती। राजद अपने को नए तेवर और कलेवर में होने का दावा करती है लेकिन ये नए लेबल के साथ वही पुरानी शराब के बोतल जैसी हैl’ साथ ही कहा ’कि बिहार की बिगड़ती कानून-व्यवस्था में राजद का योगदान है।’

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version