ग्रेटर नोएडा में यूपीएसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल यूपीएसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया इनामी बदमाश 3 साल से गैंगस्टर के मामले में गाजियाबाद से फरार चल रहा था। वहीं बदमाश को ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव से यूपीएससी की नोएडा यूनिट ने गिरफ्तार किया है।

2016 से चोरी की वारदातों को दे रहा अंजाम
वहीं गिरफ्तार अभियुक्त उमर ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 35 साल है और बदमाश अनपढ़ है। यह मूलरूप से जनपद उत्तर दिनापुर पश्चिमी बंगाल का रहने वाला है। वर्ष 2011 से वह दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र में आकर सिलाई करने का काम करने लगा था। वर्ष 2016 में अभियुक्त उमर की मुलाकात पश्चिमी बंगाल निवासी राजा और बिहार निवासी अफरोज एंव शब्बीर से सेक्टर-15 नयाबांस, नोएडा में हुई थी तभी से हम चारों लोग मिलकर बन्द पड़े मकानों को चिन्हित करके उनके ताले तोड़कर मकानों में चोरी करते थे।

पैरोल पर छूटने के बाद से चल रहा था फरार
बताया जा रहा है कि अभियुक्त उमर को वर्ष 2016 में थाना सेक्टर 20 नोएडा की पुलिस द्वारा चोरी की घटना में जेल भेजा गया था और 12 माह जेल में रहने के उपरान्त जेल से छूटने पर पुनः चोरी की घटनाएं करने लगा। इसके बाद अभियुक्त उमर को थाना बीटा 2 गौतमबुद्धनगर की पुलिस द्वारा वर्ष 2017 में चोरी के आरोप में जेल भेजा गया था और वह लगभग एक माह तक जेल में रहा था। जेल से छूटने के बाद पुनः अभियुक्त उमर को चोरी के आरोप में थाना कोतवाली, गाजियाबाद की पुलिस द्वारा वर्ष 2019 में जेल भेजा गया था। उल्लेखनीय है कि कोविड महामारी के कारण 9 अप्रैल 2020 को अभियुक्त उमर को पैरोल पर छोड़ा गया था परन्तु पैरोल अवधि समाप्त होने के पश्चात वह पुनः वापस जेल नहीं गया और पैरोल को जम्प कर फरार हो गया था और तभी से फरार चल रहा था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version