Greater Noida: स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। रवि काना गैंग के अब तक करोड़ों की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क और सीज किया है। जबकि 6 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। सोमवार को ग्रेटर नोएडा की बीटा टू थाना पुलिस ने रवि काना गैंग के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही बेनामी की संपत्ति से खरीदे 15 ट्रक को भी बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रुपये बताई जा रही है।

शातिर अपराधी है सूरज

लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय विभाग की सूचना के आधार पर बीटा-टू थाना पुलिस ने स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग के आरोपी सूरज सिंह को एटीएस गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर 15 ट्रक भी जब्त किये हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी सूरज सिंह शातिर अपराधी है।

किडनैप और जान से मारने की धमकी देने का आरोप

आरोप है कि सूरज सिंह के रिश्तेदार हरवीर ने अपना मकान धर्मवीर नाम के व्यक्ति को एक करोड़ 65 लाख रुपये में बेचने की डील की थी। इसके एवज में पीड़ित ने 65 लाख रुपये मकान बैनामे के लिए हरवीर को दिए और मकान को बैनामा करने को कहा लेकिन हरवीर ने मकान बैनामा करने से मना कर दिया। उल्टा फैसले के बहाने पीड़ित के बेटे को बुलाकर रवि काना की फैक्ट्री डी-116 इकोटेक-12 में ले गया और पीड़ित के बेटे को बंधक बनाकर उसके साथ मरापीट की गई। पीड़ित के बेटे से मारपीट करने में सूरज, हरवीर, उसका बेटा विवेक, विकास रवि काना, आजाद नागर, राजकुमार, अवध बिहारी, विकास नागर शामिल थे। इस दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए पीड़ित के बेटे से मकान और पैसे भूल जाने को कहा। इस मामले में बीटा-टू थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

रवि काना की अवैध संपत्ति भी सूरज के नाम

आरोपी सूरज स्क्रैप माफिया रवि काना के मामा का बेटा है। माफिया रवि काना द्वारा अपने और अपने गैंग के माध्यम से अपराध जगत से कमाई गई कुछ बेनामी संपत्ति को सूरज के नाम कर रखा था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी सूरज ने 15 ट्रक के बारे में जानकारी दी थी। जिसे आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने जब्त कर लिया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version