Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र में चार शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

श्री बाला जी किचन से एक्यूपमेन्ट किया था चोरी
मीडिया सेल के अनुसार, थाना बिसरख पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि 9 जनवरी को श्री बाला जी किचन एक्यूपमेन्ट मे चोरी करने वाला गिरोह चोरी किये गये माल को ठिकाने लगाने के लिये पिकअप गाड़ी से पंचविहार कालोनी की तरफ से जाने वाला है। सूचना पर बिसरख पुलिस के द्वारा पंचविहार कालोनी चिपियाना पर चेकिंग की जा रही थी। कुछ समय बाद सामने से एक बोलेरो पिकअप आती दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा किया तो पिकअप सवार व्यक्ति नहीं रुके और तेजी से भगाने लगे। बदमाश होने के शक पर पीछा किया गया तो कार में सवार व्यक्तियों के द्वारा अवैध असलहों से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया।  

पुलिस ने दो चोरों के पैर में मारी गोली
पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। जिनकी पहचान मुनाफ निवासी और गुलजार निवासी हापुड़ के रूप में हुई। गाड़ी बोलेरो पिकअप में सवार अन्य चोर आजाद और गोलू उर्फ अंकुश पुत्र जयप्रकाश निवासी गाजियाबाद को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये बदमाशों के पास से 9 जनवरी को बाला जी किचन एक्यूपमेन्ट चिपियाना में प्रयोग की गयी महेन्द्रा बुलेरो पिकअप व अन्य चोरी किया गया सामान व दो तमंचे .315 बोर, 02 जिंदा कारतूस व 02 खोखा कारतूस बरामद किया। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version