ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक फर्स्ट थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर के मामले में दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी गैंग बनाकर यमुना नदी में अवैध खनन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि बीते दिनों दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में एफआईआर लिखी गई थी।

गैंगस्टर के मामले में दो आरोपी अरेस्ट
जानकारी के अनुसार थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा शनिवार को लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्त दीपक पुत्र कल्लू, रिंकू पुत्र विजेन्द्र को थाना क्षेत्र के मुर्शदपुर अण्डपास के पास से गिरफ्तार किया गया हैं। थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा 12 दिसंबर 2024 को यमुना खादर क्षेत्र में गिरोह बनाकर अवैध खनन करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें उपरोक्त दोनों अभियुक्त वांछित चल रहे थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version