खबर कानपुर से हैं, जहां कानपुर दर्शन कार्यक्रम के तहत नन्हें-मुन्ने बच्चों को शैक्षिक संस्थानों से लेकर पर्यटन स्थल पर ले जाया गया. जहां बच्चों को तमाम विषयों पर जानकारी दी गई. इस दौरान बच्चों ने HBTU में लगी बड़ी मशीनों को देखा, वही बच्चों को शैक्षिक स्तर पर खाद्य सामग्री का संरक्षण और बाजरा युक्त खाद्य सामग्री के प्रयोग को बढ़ावा देने के साथ फ़ूड इंडस्ट्री में इसके फायदे को बताया गया.
बच्चों ने चिड़ियाघर में भी खूब मस्ती की
इसके साथ ही बच्चों ने चिड़ियाघर में भी खूब मस्ती की और जीव जन्तु समेत पशु पक्षियों की उन्हें जानकारी दी गई. आपको बता दें नोडल अधिकारी के रूप में शिवराजपुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी कृपा शंकर यादव भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव को सभी के साथ साझा किया, साथ ही DRG रेनू वर्मा जी ने बच्चों को गंगा सफाई से लेकर कई बड़ी जानकारियां भी दी.
मौजूद रहे अधिकारी और शिक्षक
बता दें कि इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी के साथ ब्लॉक के ARP गिरीश दीक्षित, DRG रेनू वर्मा, रूपांजलि, गजेंद्र, जितेंद्र, दिनेश, पुष्पेंद्र, विजय समेत PM श्री विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा शाक्य और समस्त स्टॉफ जिसमें रजत राजपूत, कीर्ति शुक्ला समेत कई लोग मौजूद रहे.