नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस और अपराध शाखा टीम के संयुक्त कार्रवाई करके दो अभियुक्तों को धर दबोचा है. पकड़े गए दोनों अभियुक्त जमीन के फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने अभियुक्तगण गोपाल पुत्र नारायण और मोहित पुत्र चंद्रपाल को खुर्जा जंक्शन के पास बने फ़्लाई ओवर बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है. वहीं गोपाल व मोहित काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा/अपराध कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा 10-10 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था.

क्या था पूरा मामला
पीड़ित द्वारा पुलिस को 6 दिसंबर 2023 को दी गई तहरीर के आधार पर अभियुक्त सचिन भाटी पुत्र बीएस भाटी आदि 16 अभियुक्तगण द्वारा पीड़ित और उसके साथियों को विश्वास में ले लिया. इसके बाद जेवर के पास जमीन दिखाकर धोखाधड़ी कर जमीन के फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार करके दे दिया. इसके अलावा बाद में ना तो जमीन दी गई और ना ही पैसे वापस दिया गया और पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाना सेक्टर 63, नोएडा में सचिन भाटी और 16 अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था.

19 आरोपियों के खिलाफ हो चुकी कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्त गोपाल व मोहित अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जेवर के पास जमीन दिखाकर पीड़ित और उसके साथियों को विश्वास में ले लिया. इसके बाद धोखाधड़ी करते हुए फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रूपयों की धोखाधड़ी की गयी है. वहीं अभियोग में नामजद एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आए कुल 19 अभियुक्तगण के विरुद्ध अब तक कार्रवाई की जा चुकी है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version