दिवाली के त्योहार के चलते बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है. तो वहीं ग्रेटर नोएडा में त्योहारों के मद्देनजर जिला आबकारी विभाग और पुलिस ने एक विशेष अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत पुलिस और आबकारी विभाग की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है. वहीं करीब सात टीमें बनाकर अभियान चलाया जा रहा है.

पुलिस और आबकारी विभाग का संयुक्त अभियान जारी
बताया जा रहा है त्योहारों के मद्देनजर सात टीम बनाकर जिले में अभियान चलाया जा रहा हैं. ये अभियान तस्करी पर रोक लगाने और ओवर रेटिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही परी चौक पर ट्रैफिक के दबाव के चलते पुलिस अलर्ट मोड़ पर चल रही है. वहीं जिले के बॉर्डर पर भी कई टीमें तैनात की गईं हैं. इसके अलावा 24 घंटे बॉर्डर पर निगरानी की जा रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version