ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस को 72 साल के बुजुर्ग की हत्या के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मामले में शातिर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है, दरअसल 7 अगस्त को स्टेलर जीवन सोसाइटी के सामने स्थित ग्रीन बेल्ट में बनी सीट पर बैठे 72 साल के बुजुर्ग गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मृतक का मोबाइल अपने साथ लेकर चला गया था. इस मामले को लेकर वादी की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था.

पकड़े गए शातिर के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार थाना बिसरख पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से हत्या की घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या करने वाले शातिर अभियुक्त मलकीत सिंह उर्फ लोलिया डान पुत्र वीर सिंह को मोरफस सोसाइटी से जलपुरा की तरफ जाने वाली सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है. वही पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तंमचा .32 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस .32 बोर व मृतक का घटना स्थल से ले जाया गया मोबाइल फोन रेडमी कम्पनी बरामद कर लिया है. बता दें कि पकड़े अभियुक्त के विरूद्ध दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं. थाना बिसरख पुलिस द्वारा मामले की छानबीन के दौरान पिछले 2 महीनों में करीब 800 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली थीं.

पार्क में शराब पीने से मना करने पर की बुजुर्ग की हत्या
पुलिस पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि करीब 2 महीने पहले मैं सूरजपुर से गौर सिटी की तरफ जा रहा था. तो मुझे रास्ते में खाने-पीने की रेहडी दिखायी दी थी. जहां से मैं पानी व नमकीन लेकर वही एक पार्क में सीट पर बैठकर शराब पीने लगा था. उसी सीट पर एक बुजुर्ग व्यक्ति बैठा था और मुझसे बोला कि यह पार्क है, यहां शराब मत पियो। इस पर मैंने उस व्यक्ति से कहा कि पार्क आपका नहीं है तो उस बुजुर्ग व्यक्ति ने मेरे साथ गाली-गलौच करते हुए मेरी शराब को गिरा दिया था. वहीं बुजुर्ग लगातार मेरे साथ गाली-गलौच कर रहा था. जिससे मुझे गुस्सा आ गया था. इसके बाद मैंने बुजुर्ग के पीछे जाकर अपने तमंचे से उसके सिर में गोली मार दी और मैं उस व्यक्ति का मोबाइल उठा कर चला गया था.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version