नोएडा पुलिस ने नोएडा एक्सप्रेस-वे से यमुना एक्सप्रेस-वे पर फर्राटा भरने वालों की नकेल कस दी है. दरअसल रविवार को पुलिस ने महामाया फ्लाईओवर के पास बाइकर्स को रोका और 40 स्पोर्ट्स बाइक जब्त कर लीं. वहीं जीरो प्वाइंट पर बाइकर्स रोके गए यहां बीटा-2 थाना पुलिस ने बाइक सीज की और 39 का चालान किया गया.

तेजी से समूह बनाकर निकलते थे बाइकर्स
पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान पकड़े गए बाइकर्स में बहुराष्ट्रीय कंपनी के कर्मचारी, 2 शिक्षक, 2 छात्र, 6 कारोबारी शामिल थे. कहा जा रहा है कि ये सभी समूह में तेजी से निकलते हैं. इनका शोर इतना होता है कि दूसरे वाहन चालक डर जाते हैं.
जाहिर सी बात है बीच सड़क पर बेखौफ फर्राटा भरते निकल रही कई बाइकों को देखकर कोई भी डर सकता है.

40 बाइकों और चालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई
मामले को लेकर एडीसीपी ग्रेनो अशोक कुमार का कहना है कि लापरवाही व खतरनाक तरीके से बाइक चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान 40 बाइकों और चालकों को पकड़कर इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की गई है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version