नोएडा की पुलिस ने ऑन डिमांड चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए चोरों के कब्जे से चोरी की तीन कार व चाबी और दो अवैध तमंचे बरामद किए गए हैं। पकड़े गए चोर देश के अलग-अलग राज्यों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। बदमाश चोरी की कारों को देश के अलग-अलग राज्यों में सेल करते थे।

चेकिंग के दौरान की गई गिरफ्तारी
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर 142 पुलिस और सीआरटी टीम/सीडीटी टीम के संयुक्त प्रयास से थाना स्थानीय के मु0अ0स0 166/24 धारा 303(2) बीएनएस व मु0अ0स0 167/24 धारा 303(2) बीएनएस से जुड़े चार अन्तर्राज्यीय वाहन चोर मौहम्मद कासिम, इमाम कसाली, आयुष मित्तल, असलूफ बाबर को जयन्त पार्क के तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 3 बलेनो कार ( जिनमें से 2 कार मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित व 1 कार दिल्ली से चोरी की गई) मय फर्जी नम्बर प्लेट व स्मार्ट key मैचिंग डिवाईस / टैब व 02 देशी तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस व 01 चाकू बरामद किया गया। जिनके विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 176/2024 धारा 317(2), 317(5) बीएनएस व 3/25 व 4/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

कई राज्यों से रेकी कर करते थे कारों की चोरी
पकड़े गए बदमाश मौहम्मद कासिम, इमाम कसाली, आयुष मित्तल, असलूफ बाबर देश के कई राज्ंयो में रेकी कर कारों के लॉक तोड़कर स्मार्ट key मैचिंग डिवाईस / टैब की मदद से गाड़ियों की चाबी तैयार कर कार व अन्य गाड़ी चोरी करते थे। इसके बाद मौका पाकर उचित ग्राहकों की तलाश कर चोरी की कारों को बेच दिया करते थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version