ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां काम में लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये गाज दादरी थाने की अजायबपुर चौकी इंचार्ज यशपाल पर गिरी है.
डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने किया सस्पेंड
सूत्रों के हवाले से खबर है कि सोशल एक्टिविस्ट कावेरी राणा के मामले में हुई शिकायत के आरोप में चौकी इंचार्ज सस्पेंड किए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार चौकी इंचार्ज के खिलाफ सोशल एक्टिविस्ट कावेरी राणा के मामले को लेकर शिकायत की गई थी. इस शिकायत की जब जांच की गई तो चौकी इंजार्ज जांच में दोषी पाए गए. जिसके बाद डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने अजायबपुर चौकी इंचार्ज यशपाल को सस्पेंड कर दिया है.