Noida: योगी राज में जहां एक तरफ अवैध अतिक्रमण और निर्माण पर बुलडोजर चल रहा है। वहीं, नोएडा में अवैध शराब पर पुलिस ने बुलडोजर चलाकर नष्ट करा दिया। ये शराब विभिन्न जगहों पर छापेमारी के दौरान बरामद हुए थे।
नोएडा पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार माल निरस्तीकरण के सम्बन्ध में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान और सूचनाओं के आधार पर लाखों रुपए की अवैध शराब पकड़ी थी। जिन्हें जब्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को 49 केस से संबंधित लगभग तीन लाख रुपए की 1 हजार लीटर शराब पर सेक्टर 63 थाना पुलिस ने बुलडोजर चलवाया। बुलडोजर से बोतलों को तोड़ने के बाद पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में गड्ढा खोदकर उसमें दबा दिया गया।