Noida: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने दो लाख रुपए की मांग की है. अभी तक मेल भेजने वाले का पता नहीं लग पाया है. वहीं प्रशासन की ओर से पूरे कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
एएमयू के प्रॉक्टर वसीम अली धमकी भरे मेल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि tiwarisrijanyt@protonmail.com से ईमेल मिला है. इसका यूपीआई नं. 6387866385 है. उन्होंने कहा कि मेल भेजने वाले ने 2 लाख रुपए की मांग की है. वहीं ईमेल में कहा गया है कि मांग पूरी नहीं की गई तो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को बम से उड़ा देंगे. यूनिवर्सिटी की ओर से सिविल लाइन थाना में शिकायत की गई है.
उधर पुलिस अधिकारी का कहना है कि एएमयू से मिली शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. डॉग स्क्वॉड के साथ भारी पुलिस बल कैंपस में जांच कर रही है. बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर लगाया गया है. फिलहाल वहां से कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है. इन दिनों यूनिवर्सिटी में विंटर वेकेशन चल रहा है, इसलिए कैंपस के अंदर छात्रों की संख्या बहुत ही कम है.