Greater Noida: नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर जारी है। हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से कई पाबंदियां लागू की गई हैं। इसके बावजूद भी गाइड लाइन का उल्लंघन में ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

मिक्सर प्लांट से निकल रहा था काला धुआं
इसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पॉल्यूशन विभाग ने दनकौर थाना क्षेत्र में मिक्सर प्लांट पर कार्रवाई की है। हिदायत देने के बाद भी मिक्सर प्लांट बंद नहीं किया गया था। लगातार धूल मिट्टी चिमली से निकल रहा था। बड़े लेवल पर काला धुआं निकलने की सूचना पर पॉल्यूशन अधिकारियों की टीम ने दनकौर नवादा में चल रहे मिक्सर प्लांट को सील किया है।

50-50 हजार का जुर्माना लगाया
ग्रेटर नोएडा पॉल्यूशन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी डी.के गुप्ता ने बताया कि जिले में ग्रैप 2 लागू है। पॉल्यूशन कम करने के लिए लगातार टीम क्षेत्र में काम कर रही है। दनकौर के नवादा गांव में हॉट मिक्सर प्लांट की शिकायत मिली थी। पूर्व में मिक्सर प्लांट को बंद करने की हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद भी लगातार हॉट मिक्स प्लांट को चलाया जा रहा था। जिसके चलते उसकी सील कर दिया है। साथ ही दो अन्य निर्माणाधीन साइट पर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। सामग्री खुले में फैली हुई थी। इन पर भी 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version