ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निराला बिल्डर के खिलाफ रेजिडेंट्स ने जोरदार प्रोटेस्ट किया। रेजिडेंट्स हाथों में बैनर पोस्टर लेकर निराला बिल्डर के खिलाफ करते हुए नजर आए। साथ ही पैदल मार्च भी निकला। रेजिडेंट्स का कहना है कि मोटा मेंटेनेंस लेने के बाद भी सोसाइटी में कोई कार्य नहीं किया गया। उन्होंने बिल्डर पर मूलभूत सुविधाएं न देने का भी आरोप लगाया।

सैकड़ों की तादाद में रेजिडेंट ने किया जोरदार प्रोटेस्ट

ग्रेनो वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र में एक बार फिर बायर्स ने जोरदार प्रदर्शन किया। निराला स्टेट 2 के बायर्स ने बिल्डर के खिलाफ उसके रेजिडेंस में नारीबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सैकड़ों की तादाद में रेजिडेंट इकट्ठा हुए और हाथों में बैनर पोस्टर लेकर जमकर नारेबाजी। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि बिल्डर के द्वारा उनसे मोटा मेंटेनेंस चार्ज वसूला जाता है, लेकिन सुविधा के नाम पर सोसाइटी में कुछ भी नहीं है।

लोगों ने सामने रखी अपनी समस्याएं

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Video-2024-07-08-at-4.46.55-PM.mp4

लोगों का कहना है कि यहां सोसाइटी में सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। जब उन्हें यहां पर फ्लैट दिखाए गए थे, तो सोसाइटी में तरह-तरह की सुविधाओं की बात कही गई थी और बताया गया था कि सोसाइटी में सभी प्रकार की सुविधा मिलेगी, लेकिन आज भी सोसाइटी में सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। सोसाइटी के निवासियों ने क्लब हाउस में भी धांधली करने का आरोप लगाया है और उन्होंने कहा कि बिल्डर मेंटेनेंस चार्ज वसूलते हैं, उसके बावजूद भी सुविधा नहीं मिल रही है। अगर सुविधा नहीं दे रहे हैं तो हमारे मेंटेनेंस चार्ज को वापस दे दिया जाए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version