नेता प्रतिपक्ष इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं. इस दौरान यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में संवाद करते हुए राहुल ने देवता का मतलब समझाया. इसके साथ ही राहुल गांधी यहां पर भी बीजेपी पर हमला बोलने से नहीं चूके. जहां एक और नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी पर जमकर वार किए तो वहीं दूसरी ओर चीन की तारीफों को कसीदे भी गढ़े. राहुल ने कहा कि ‘हमारी राजनीति के बारे में दिलचस्प बात यह है कि आप अपने विचारों को कैसे दबाते हैं? आप अपने डर, लालच या महत्वाकांक्षाओं को कैसे दबाते हैं और दूसरे लोगों के डर और महत्वाकांक्षाओं का निरीक्षण कैसे करते हैं…’ राहुल ने भगवान राम से लेकर भगवान शिव तक का जिक्र किया और भारतीय राजनीति के बारे में अपने विचार सामने रखे.

चीन वैश्विक उत्पादन पर हावी- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में चीन की उत्पादन क्षमता की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि ‘पश्चिम में रोजगार की समस्या है. भारत में रोजगार की समस्या है लेकिन दुनिया के कई देशों में रोजगार की समस्या नहीं है. चीन में निश्चित रूप से रोजगार की समस्या नहीं है. वियतनाम में रोजगार की समस्या नहीं है. इसका एक कारण है. यदि आप 1940, 50 और 60 के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका को देखें तो वह वैश्विक उत्पादन का केंद्र था. जो कुछ भी बनाया जाता था कार, वाशिंग मशीन, टीवी, सभी USA में बनते थे. उत्पादन USA से चला गया. यह कोरिया गया, यह जापान गया. आखिरकार यह चीन चला गया. अगर आप आज देखें तो चीन वैश्विक उत्पादन पर हावी है… तो क्या हुआ है? पश्चिम, अमेरिका, यूरोप और भारत ने उत्पादन के विचार को छोड़ दिया है और उन्होंने इसे चीन को सौंप दिया है.’

राहुल व‍िदेश में भारत को गाली देने जाते- गिरिराज सिंह
वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में चीन की तारीफों के कसीदे गढ़ने पर बीजेपी भड़क उठी है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी की जमकर आलोचना की. इस दौरान बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा चीन को ब्रांड एंबेसडर की जरूरत नहीं है, क्योंकि जिस देश के ब्रांड एंबेसडर राहुल गांधी बन जाएं. उसे किसी और की जरूरत क्यों होगी. वैसे भी कांग्रेस ने उनके साथ एग्रीमेंट किया है. उन्होंने आगे कहा कि “अब इससे यह स्पष्ट हो गया है क‍ि कांग्रेस को चीन से पैसे मिले हैं. राहुल गांधी चीन के पैसे पर उसकी ब्रांडिंग करते हैं. जबकि आईएमएफ कह रहा है कि पूरी दुनिया में भारत का विकास दर बढ़ रहा है. राहुल व‍िदेश में भारत को गाली देने जाते हैं और भारत विरोधी तत्वों का सहयोग करते हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version