ग्रेटर नोएडा में सोमवार को यमुना विकास प्राधिकरण का किसान और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घेराव किया. इस दौरान अथॉरिटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही कार्यकर्ताओं ने यमुना प्राधिकरण के सीईओ के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. बता दें कि ये धरना प्रदर्शन जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित रनहेरा और सालारपुर गांव के किसानों का है. किसान 2 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. किसानों की मांग हैं कि जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को मूलभूत सुविधाएं दी जाएं. इसके साथ ही भूमिहीन किसानों को 100 मीटर का प्लाट विस्थापित दिया जाना चाहिए.

जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों का प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी के नेतृत्व में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पी 3 गोल चक्कर पर इकट्ठा हुए. जहां से कार्यकर्ता पैदल मार्च कर यमुना प्राधिकरण पहुंचे और घेराव किया. इस दौरान किसानों की मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने प्राधिकरण को जमकर खरी-खोटी सुनाई और नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि यमुना प्राधिकरण किसानों का शोषण कर रही है. किसानों की मांगों को नहीं मान रही है. यह सरासर गलत है.

अथॉरिटी को दिया गया 15 दिनों का अल्टीमेटम- सुधीर भाटी
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि सलारपुर अंडरपास के पास किसान अपने 100 साल पुराने रास्ते को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन प्राधिकरण उस रास्ते पर कब्जा करना चाहता है. इसी तरह रनहेरा गांव के ग्रामीणों का शोषण हो रहा है. उन्होंने कहा कि यमुना यमुना प्राधिकरण को इन सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है. अगर 15 दिन में समस्या का समाधान नहीं होता है तो सपा द्वारा आंदोलन किया जाएगा.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version