लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी गुरुवार को हाथरस में बहुत चर्चित बिटिया मामले में पीड़ित के परिवार मिलने पहुंचे हैं। राहुल गांधी के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। राहुल गांधी के दौरे को लेकर पीड़ित परिवार के पास जगह-जगह पुलिस तैनात किया गया है। वहीं, राहुल गांधी के अचानक हाथरस पहुंचने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश भड़क गए हैं।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राहुल के हाथरस जाने पर कहा कि उनके अंदर निराशा का भाव है और वह कुंठा के शिकार हैं। राहुल गांधी यूपी को अराजकता की आग और  दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं। लोगों को भड़काना चाहते हैं। राहुल गांधी कभी संभल जाना चाहते हैं, कभी अलीगढ़ जाना चाहते हैं। वह पूरी रहा डिरेल हो चुके हैं। राहुल गांधी से अनुरोध है कि कृपया ऐसा ना करें।

4 साल पहले दलित युवती के साथ हुई थी दरिंदगी
बता दें कि 14 सितंबर 2020 को हाथरस में चंदपा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक दलित युवती के साथ दरिंदगी हुई थी। जिसे जिंदा जलाकर जान से मारने की कोशिश हुई थी। प्राथमिक इलाजके बाद अलीगढ़ मेडिकल कालेज भेज गया था। वहां से दिल्ली भेजा गया था। इलाज के दौरान युवती ने 29 सितंबर 2020 को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इस मामले के गांव के चारों आरोपी युवक जेल भेजे गए थे। सीबीआई ने मामले की जांच करके चारों के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की थी।

एक आरोपी को आजीवन कारावास
इस केस में दो मार्च 2023 को कोर्ट का फैसला आया था। विशेष न्यायालय एससी एसटी एक्ट की अदालत ने इस मामले में आरोपी 4 युवकों में से 3 को बरी कर दिया था। जबकि एक आरोपी संदीप को आजीवन कारावास और 50 हज़ार जुर्माने की सजा सुनाई थी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version