Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक और युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। बीटा टू थाना क्षेत्र के अंसल गोल सोसाइटी में देर रात बर्थडे पार्टी में विवाद के बाद दोस्त ने युवक की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक और आरोपी एक साथ कैफे चलते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके के साथ आरोपी को मौके से हिरासत में ले लिया है।

अंसल गोल्फ सोसाइटी में रहते थे दोनों
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को सूचना मिली कि बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत अंसल गोल्फ सोसाइटी में युवक की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मूलरूप से अलीगढ़ के रहने वाले यतीन शर्मा पुत्र पुष्पेंद्र शर्मा (24) अपने साथी चिराग चौधरी के साथ मिलकर बीटा प्लाजा में कैफे चलाता था। बुधवार देर रात्री में कैफे बंद करने के बाद अंसल गोल्फ सोसाइटी के अंदर फ्लैट में बर्थडे पार्टी मना रहे थे।

आरोपी को पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया
इसी दौरान कुछ विवाद होने पर यतीन शर्मा पर चिराग चौधरी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे मौके पर ही यतीन की मौत हो गई। इसके साथ ही आरोपी चिराग चौधरी मौके पर ही मौजूद रहा। सूचना पर पहुंची थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए चिराग चौधरी को हिरासत में लिया गया है। वहीं, मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव का पंचायतनामा भरकर अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।ब

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version