अक्तूबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 6.21 प्रतिशत पर पहुंच गई है। 14 महीने में पहली बार खुदरा महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक के टॉलरेंस बैंड से बाहर चली गई। आइए जानते हैं खुदरा महंगाई से जुड़े सरकारी आंकड़े क्या कहते हैं। अक्तूबर महीने में भारत की खुदरा महंगाई दर सालाना आधार पर बढ़कर 6.21 प्रतिशत हो गई, यह पिछले महीने के 9 महीने के उच्चतम स्तर 5.49 प्रतिशत से और अधिक है। महंगाई दर में इजाफे का मुख्य कारण खाने-पीने के चीजों की बढ़ती कीमतें हैं। अक्तूबर में खुदरा महंगाई दर 14 महीनों में पहली बार, यानी अगस्त 2023 के बाद से पहली बार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की 6 प्रतिशत की टॉलरेंस बैंड को पार कर गई है।मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में बढ़कर 6.21 प्रतिशत हो गई, जो इससे पिछले महीने 5.49 प्रतिशत थी। खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी के कारण मुद्रास्फीति बढ़ी है। यह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के टॉलरेंस बैंड के ऊपरी स्तर को पार कर गई है।

सोने चांदी के रेट में आज फिर गिरावट
सोने-चांदी के रेट में आज  गिरावट देखी गई,आज सोना दिन के कारोबारी सत्र के दौरान उच्चतम स्तर 75579 से गिरकर 74619 रुपए तक पहुंच गया,जिसमें तकरीबन 960 की गिरावट देखी गई, खबर लेकर जाने पर सोना 75277 के स्तर पर कारोबार हो रहा था वहीं चांदी की बात करें तो चांदी कारोबारी सत्र के दौरान 89530 के उच्च स्तर से 88277 तक पहुंच गई जिसमें तकरीबन 1253 की गिरावट देखी गई खबर लेकर जाने के समय चांदी 89459 पर कारोबार कर रही थी|

बैंकिंग-ऑटो शेयरों में बिकवाली से टूटा बाजार
मंगलवार को सेंसेक्स 820.97 अंक टूटकर 78,675.18 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 257.85 अंक फिसलकर 23,883.45 पर पहुंच गया। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में बिकवाली से निवेशकों को करीब 5.76 लाख करोड़ रुपये का चूना लग गया। आइए जानें मंगलवार के कारोबार का हाल।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version