Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के जीरो पोइंट पर भारतीय किसान यूनियन के तीसरे दिन के धरने पर महिलाओं द्वारा पंचायत का संचालन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्रीमती पीतो प्रधानी याकूदपुर, संचालन अंशुल कसाना और सुरजीत कौर ने किया।
स्कूलों में 50 परसेंट कोटा किसानों के बच्चों को मिले
धरने को संबोधित करते हुए अंजु नागर ने कहा कि प्राधिकरण किसानों के साथ अन्याय कर रहा है और उनके हक नहीं दे रहा है। प्राधिकरण किसानों को 10% प्लॉट और 64, 7 का मुआवजा तुरंत वितरण कर दे, वरना धरना दिन रात चलता रहेगा। हम महिलाओं का पूरा समर्थन है। उन्होंने कहा कि किसान के बच्चों को गौतम बुद्ध नगर के स्कूलों में 50 परसेंट का कोटा अनिवार्य होना चाहिए।
किसानों के लिए हॉस्पिटलों में ओपीडी फ्री हो
वहीं, सोनिका खटाना ने कहा गौतम बुद्ध नगर के युवाओं के लिए रोजगार मेले लगाने चाहिए। गांव की आबादियों का निस्तारण तुरंत कर देना चाहिए। जिन गांव के किसानों ने अपने गांव में आबादी में बनाया है, उन्हें यथा स्थिति छोड़ देना चाहिए। किसानों के लिए हॉस्पिटलों में ओपीडी फ्री होनी। जिन गांव का विस्थापन हो रहा है, उन गांवों को 100 मीटर प्लॉट कम से कम और ज्यादा से ज्यादा प्लॉट मिलना चाहिए। जहां पर विस्थापित गांव को बसाया जाए वहां पर सभी सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।
इन गांवों की महिलाएं धरने पर पहुंचीं
धरने पर तुगलपुर वाजिदपुर, चपरगढ़, जुनेदपुर, नगला हुकम सिंह, घरबार, अलीगढ़, झुप्पा, महमूदपुर गुर्जर, याकूदपुर, मोहियापुर, दलूपुरा, गुलावली, नवादा, दनकौर गांव की महिलाएं पहुंचकर समर्थन किया। भागीरथी, मैम्मबती, महेंद्री कृष्ण, धननी, गीता, सरोज, बसंती, सरिता, अनीता, पूनम, रीना, माया, बबली, बबीता, सानू, शीला, नीतू, सविता, मुनदर, विमला, कुसुम, गीता कृष्ण, ओमवती, जगवती, कविता, राजकला, शांति, बृजेश, महेश मोहरी, शकुंतला, सविता, संध्या, मंजू नागर, क्रांति भागीरथी, शारदा, मुनेश, रेखा, शकुंतला, प्रियंका खटाना, निर्मला खटाना, जगवती देवी, सुदेश, विमल, बर्फी, ज्योति, शकुंतला आदि सैकड़ो महिलाएं मौजूद रहीं।