Moradabad: अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले और संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया है। काफी समय से बीमार चल रहे बर्क ने मुरादाबाद के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस ली। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज खां ने बताया कि मंगलवार की सुबह आईसीयू में शफीकुर्रहमान बर्क का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है।

5 बार सांसद और 4 विधायक बने

बता दें कि बर्क हमेशा भाजपा सरकार पर हमलावर रहते थे। बर्क केंद्र और राज्य की सरकार की हर गतिविधियों पर टिप्पणी करने से नहीं चूकते थे। कुछ दिन पहले ही अखिलेश यादव भी बर्क से मिलने आए थे। डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क चार बार विधायक और चार बार सांसद रह चुके थे। डा. शफीकुर्रहमान बर्क 2019 में पांचवीं बार सांसद चुने गए। उम्र और अनुभव में वह मंडल के सबसे वरिष्ठ राजनेता रहे। अपने सियासी तेवरों के कारण उनकी अलग पहचान रही है। बर्क बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक रह चुके थे। मुस्लिमों के मुद्दों को उठाने और वंदेमातरम पर अपने बयानों को लेकर सियासत में चर्चित रहे डा. शफीकुर्रहमान बर्क का सियासी सफर 60 वर्ष से ज्यादा का था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version