Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पुलिस अधिकारियों में उस समय हड़कंप मच गया, जब उन्हें करोड़ों की लूट की सूचना मिली। कारोबारी के मुनीम की सूचना पर तुरंत पुलिस एक्टिव हुई और मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने जब गहराई से जांच की और सूचना देने वाले मुनीम से कड़ाई से पूछताछ की तो चौंकाने वाली बात सामने आई।

बाइक से पैसे दूसरे व्यापारी को ले गया था देने


जानकारी के मुताबिक, दादरी निवासी व्यापारी गोपाल का खल-चूनी और आटे का थोक कारोबार है। इनकी दुकान पर केतन मुंशी है। केतन मोटी रकम देने के लिए दूसरे कारोबारियों के पास जाता रहता है। सोमवार दोपहर केतन बाइक से व्यापारी के 1.7 करोड़ रुपये कासना पहुंचाने के लिए जा रहा था, जिसकी सूचना उसने दोस्त को दे दी थी। इस पर उसका दोस्त व रिश्तेदार दादरी से ही केतना का पीछा करने लगे।

बार-बार बयान बदलने से खुला राज


दोपहर करीब दो बजे पी-3 चौराहे के पास तीनों लोगों ने पैसे लूट लिए और मुंशी की ससुराल में पहुंचा दिया। इसके बाद केतन ने दो बाइक सवार चार बदमाशों के लूट को अंजाम देने की सूचना गोपाल को को दी। तुरंत व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तुरंत थानेदार से लेकर डीसीपी तक घटना स्थल पर पहुंचे। पूछताछ में मुंशी पूरी बात नहीं बता पाया। इसके बाद व्यापारी पुलिस व्यापारी को लेकर घटना स्थल पर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में वारदात के रिकॉर्ड नहीं होने पर पुलिस को संदेह हुआ। इस पर सख्ती से पूछताछ की तो मुंशी ने घटना करना कबूल लिया। मुंशी और साथियों ने मिलकर गड्ढा खोदकर पैसा छुपा दिया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने वारदात के बाद तुरंत 4 टीमों का गठन कर जांच शुरू किया था।

पांच बार लूट की जगह मुंशी ने बदली

ग्रेटर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस में करोड़ों रुपए की लूट की सूचना के बाद मचा हड़कंप व्यापारी के मुनीम ने ही दे डाली लूट की सूचना एक करोड़ 7 लाख रुपए लूट की सूचना के बाद पुलिस विभाग में मचा था हड़कंप मुनीम ने गड्ढा खोदकर मिट्टी में दबाए थे एक करोड़ 7 लाख रुपए चार घंटे के अंदर बीटा 2 पुलिस ने रकम की बरामद दो को लिया हिरासत में चार टीमों का किया गया था गठन
ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां ने बताया कि लूट की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। मुंशी लूट वाली जगह हर बार बदल रहा था। पांच बार घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। हर बार नई कहानी सामने आने पर मुंशी पर संदेह हुआ। इसके बाद सख्ती से पूछताछ में उसने मामले का खुलासा कर दिया। पूरी रकम बरामद कर ली गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version