गुजरात के अहमदाबाद से एक बिल्कुल फिल्मी घटना का मामला सामने आया है. जो किसी रिवेंज फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है. दरअसल एक युवक ने 22 साल हुई पहले पिता की हत्या का बदला लिया है. वहीं घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मृतक ने आरोपी के पिता की 22 साल पहले की थी हत्या
पुलिस के अनुसार मामले में आरोपी गोपाल सिंह के पिता हरिसिंह की साल 2002 में जैसलमेर में कार से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. दरअसल हरिसिंह और उनके भाई ने जैसलमेर में एक होटल खोल रखा था. इसी होटल में साल 2022 में खाने के बिल को लेकर कुछ विवाद हो गया. इस विवाद ने हिंसक मोड़ तब ले लिया जब झगड़े के दौरान हरिसिंह को कार से कुचल दिया गया. इस मामले में कोर्ट ने नखतसिंह और अन्य आरोपियों को सजा तो दी लेकिन बाद में नखतसिंह को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई.

पिता की हत्या का बेटे ने 22 साल बाद लिया बदला
वहीं जब 22 साल पहले पिता की हत्या की गई थी. उस समय गोपाल सिंह महज 6 साल का था. गोपाल ने तभी अपने पिता की हत्या का बदला लेने का फैसला कर लिया था. बड़े होने पर रिश्तेदारों से घटना की जानकारी लेकर गोपाल सिंह ने बदला लेने का पक्का इरादा कर लिया. गोपाल पोखरण में अपनी टायर की दुकान के काम से समय निकालकर कई बार अहमदाबाद गया. इस दौरान गोपाल ने नखतसिंह की सारी गतिविधियों की जानकारी जुटाई. वारदात वाले दिन मृतक नखतसिंह भाटी अहमदाबाद के ज्ञानबाग पार्टी प्लॉट से साइकिल पर जाते समय तेज रफ्तार बोलेरो में सवार गोपालसिंह ने नखत सिंह को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे नखत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी गोपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर एसीपी एसएम पटेल ने बताया कि गोपालसिंह ने पूरी योजना के तहत इस हत्या को अंजाम दिया. आपको बता दें कि देश के PM नरेंद्र मोदी भी गुजरात से ही आते हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version