Greater noida:  दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट की नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रैपिड रेल कनेक्टिविटी होगी यह कनेक्टिविटी वाया गाजियाबाद होकर होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने  नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन को 3 माह में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह है परियोजना: 

आपको बता दे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस रूट को स्वीकृति देते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस रूट को खारिज कर दिया गया।दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट की नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रैपिड रेल कनेक्टिविटी होगी यह कनेक्टिविटी वाया गाजियाबाद होकर होगी. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एनसीआरटीसी) को तीन माह में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इस परियोजना से इस रूट पर सफर  करने वाले यात्रियों को होगा फायदा  दोनों एयरपोर्ट की रैपिड रेल से कनेक्टिविटी के बाद नोएडा एयरपोर्ट बहुत जल्दी पहुंच जाया जा सकेगा। सराय काले खान रेलवे स्टेशन से 70 मिनट में और मेरठ से 85 मिनट में यात्री नोएडा एयरपोर्ट पहुंच जाया करेंगे। आपको बता दें कि इस परियोजना पर लगभग 12000 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान बताए जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हुई बैठक में एनसीआरटीसी को परियोजना की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं वहीं आपको बता दें कि कॉरिडोर की लंबाई 72.2 कमी होगी, जिसमें 25 स्टेशन होंगे, एक्वा लाइन व ब्लू लाइन को भी इससे जोड़ा जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version