ग्रेटर नोएडा में जिला कलेक्ट्रेट पर बेसिक शिक्षकों ने जमकर प्रदर्शन किया. दरअसल शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेस का जमकर विरोध कर रहे हैं. इसके साथ ही शिक्षक इस नीति को लेकर सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान एक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया. वहीं शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी डिजिटल हाजिरी रोकने और पुरानी पेंशन की मांग पूरी नहीं होगी, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा. साथ ही कोई भी शिक्षक डिजिटल हाजिरी नहीं लगाएगा.
शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
इस दौरान शिक्षकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम वेद प्रकाश पांडे को दिया. वहीं जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह नागर ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी का आदेश तुरंत निरस्त करने, पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यसेबाहर रखने, बिहार की तरह चिकित्सीय अवकाश, शिक्षा मित्र और अनुदेशकों को समान वेतन समान कार्य, अन्य कर्मचारियों को तरह 30 अर्जित अवकाश का आदेश जारी करानेऔर सामूहिक बीमा सुविधा देने की मांग की गई है.