उत्तर प्रदेश के हाथरस में नारायण साकार हरि के भोले बाबा सत्संग में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. हाथरस मामले पर सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के ज्यादातर नेताओं ने हादसे पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं. पीएम मोदी और सीएम योगी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे इन सभी नेताओं ने हाथरस की हृदय विदारक घटना पर दुख जताया है. इस बीच खबर ये भी है कि कल सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस जा सकते हैं.

सदन में भाषण बीच में रोक पीएम ने जताया दुख
पीएम मोदी ने कहा, “इस समय चर्चा के बीच अभी मुझे एक दुः खद खबर भी दी गई है. उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भगदड़ में अनेकों लोगों की दुः खद मृत्यु की जानकारी आ रही है. जिन लोगों की इस हादसे में जान गई है, मैं उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है. मैं इस सदन के माध्यम से सभी को भरोसा देता हूं कि पीड़ितों की हर तरह से मदद की जाएगी.

PM मोदी ने सीएम योगी से बात की
हाथरस मामले पर पीएम मोदी ने फोन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है. खुद पीएम ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की है. उन्होंने लिखा कि पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है.

सीएम योगी ने हादसे को लेकर जताया शोक
सत्संग में मची भगदड़ में लोगों की मौत पर सीएम योगी ने कहा कि जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह जी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं और प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है. ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

सीएम योगी ने जांच के दिए निर्देश
प्रधानमंत्री मोदी ने हाथरस में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं हाथरस में मची भगदड़ को लेकर सीएम योगी ने गहन जांच के निर्देश दिए हैं और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जताया दुख
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सोशल मीडिया पर इस हादसे को लेकर दुख जताया है. राजनाथ सिंह ने लिखा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन सभी पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रही है.

कांग्रेस नेता खड़गे ने एक्स पर पोस्ट कर जताया दुख
वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस हादसे पर दुख जताया है.मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस के सत्संग में भगदड़ मच जाने से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर बेहद पीड़ादायक है. हादसे के दृश्य अत्यंत हृदयविदारक हैं.शोकाकुल परिवारों के प्रति हम गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं.सरकार एवं प्रशासन से आग्रह करते हैं कि घायलों के उपचार में कोई कमी न रखें व पीड़ितों को त्वरित मुआवज़ा उपलब्ध कराया जाए.विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि हादसे में पीड़ित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाएं.

कैसे हुआ हादसा?
हाथरस के मुगलगढ़ी इलाके स्थित फुलरई गांव में मानव मंगल मिलन समागम समिति ने नारायण साकार विश्व हरि के नाम से प्रसिद्ध ‘भोले बाबा’ का प्रवचन कार्यक्रम रखा था. इसमें तकरीबन 50 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी थी. कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन की परमिशन से ज्यादा अधिक लोग पहुंच गए थे. इसी बीच वहां भगदड़ मच गई, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जबकि 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें कई की हालत गंभीर है. मृतकों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. एटा के सीएमओ ने बताया कि अब तक 27 शव आ चुके हैं. बाकी शव सीएचसी सिंकदराराऊ में हैं. वहां करीब 150 से ज्यादा लोग एडमिट हैं. फिलहाल, शवों के पंचनामा की प्रक्रिया चल रही है, फिर पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. 



Share.
Leave A Reply

Exit mobile version