Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दबंगों ने सीटू के अध्यक्ष और प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की जमकर पीटाई कर दी। बता दें पुलिस मौके पर मौजूद थी लेकिन मूकदर्शक बन देखती रही। प्रदर्शन कर रहे एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दबंगो को रोकने के बजाय उन्ही की तरफ से बोलने लगे और वर्करों को डराने-धमकाने लगे। ऐसी तस्वीर सामने आने के बाद नोएडा पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

संगठन के जिलाध्यक्ष पर किया हमला:

नोएडा में मजदूरों की समस्याओं को उठाने वाले संगठन CITU के जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा को दबंगों ने गुरूवार को हमला बोल दिया। बता दें सीटू के अध्यक्ष और कर्मचारी ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में उद्योग विहार स्थित मैताऊ इक्यूमेंट इंडिया प्रा0लि0 के खिलाफ धरना दे रहे थे। इसी बीच दबंगों का सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा से विवाद हो गया। दबंगों ने अचानक सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा पर हमला बोल दिया और उन्हें पीटने लगे।

देखती रही पुलिस:

बता दें सीटू नेता और कर्मचारियों पर जब दबंगों ने हमला किया तो वहां पुलिसकर्मी मौजूद थे। पिटाई के दौरान पुलिसकर्मी मोबाइल फोन पर बिजी दिख रहे थे और पुलिस के सामने ही दबंग मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा को पीटते रहे। इसके कुछ देर बाद में पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव किया। पुलिस ने बताया कि कंपनी के बाहर प्रदर्शन कर रहे मजदूर नेता के साथ मारपीट की गई है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। मजूदर नेता का मेडिकल कराकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

क्या था पूरा मामला:

सीटू यूनियन के एक सदस्य ने बताया कि मनीटो कंपनी ने हमारे 31 साथियों को बाहर कर दिया है जिसको लेकर हम शांतिपूर्ण तरीके से धरना देने आए थे। लेकिन यहां के कुछ स्थानीय गुंडे़ हमे धरना करने से रोक रहे थे। हमने उन्हें समझाया कि आपका इसमें कोई रोल नही है और आप इसमें दखल न दें। उन्होंने आगे बताया कि हमने चौकी इंचार्ज को कहा कि आप इन्हे गुंड़ई करने से रोकिये लेकिन गुंडों को रोकने के बजाय वो भी उन्ही की तरफ से बोलने लगे। कर्मचारियों को डराने धमकाने लगे। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने सीटू के अध्यक्ष की पीटाई कर दी। आगे उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि संबंधित चौकी इंचार्ज के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए और दबंगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version