Noida: सेक्टर-113 थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो आपके बीच ही रहकर अपने मंसूबे को अंजाम देते थे और लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगती थी। ये गैंग चोरी और डकैती की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से डकैती और चोरी के 25 लाख रुपये के सामान भी बरामद किये गये।

कैसे देते वारदात को अंजाम

ये गैंग अलग-अलग इलाकों में कबाड़ी के रूप में काम करता था। दिन में कबाड़ खरीदने के बहाने घरों की रेकी करता था। फिर वारदात को अंजाम देने की उसी के अनुसार मंसूबा तैयार किया जाता था। कई बार तो ये गैंग कबाड़ी के काम के दौरान जब ये गलत मंसूबों से रेकी कर होते हैं, उस वक्त भी मौका मिलने पर चोरी की वारदात को अंजाम दे देते थे। साथ ही पुलिस की जांच में ये बात भी पता चली है कि पकड़े गये कुछ आरोपी पहले भी चोरी और डकैती की वारदात को अंजाम देने के आरोप में जेल जा चुके हैं।

कौन-कौन होते थे निशाने पर

ये गैंग चोरी, स्नैचिंग के अलावा बड़ी लूट की वारदात को भी अंजाम देता था। हाल ही में सेक्टर-72 में एक व्यापारी के घर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। चोरों के पास से चुराए गईं दो गाड़ियां और अन्य सामान भी बरामद हुए हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version