आज शुक्रवार सुबह गाजियाबाद में तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने की खबर सामने आई। भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस शुक्रवार की सुबह करीब 9:45 बजे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गई। ड्राइवर की सूझबूझ के चलते और गाड़ी की गति धीमी होने के कारण बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

गाजियाबाद में तेजस उतरी पटरी से

भुवनेश्वर से चलकर नई दिल्ली आने वाली तेजस एक्सप्रेस गाजियाबाद में नहीं रुकती है। लेकिन सुबह करीब 9:45 बजे जब यह ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंची, तो मेन लाइन व्यस्त होने के कारण इस ट्रेन को प्लैटफॉर्म नंबर 4 से निकलने के सिग्नल प्राप्त हुए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 4 के ट्रैक पर पहुंच चुकी थी, लेकिन सबसे अंतिम डिब्बा अचानक कांटे में फंसकर गाड़ी के सबसे पीछे लगेज बोगी से आगे लगी यात्री बोगी बी-1 के चार पहिए पटरी से उतर गए और करीब 200 मीटर तक घिसटते चले गए।

ड्राइवर ने दिखाई समझदारी

तेजस के पटरी से उतरने की भनक ड्राइवर को हुई। उसको आभास हुआ, तो ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी में ब्रेक लगा दिए। गनीमत रही कि गाड़ी की गति काफी धीमी थी, इस वजह से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। अक्सर तेजस एक्सप्रेस ट्रेन गाजियाबाद से अपनी पूरी गति के साथ मेन लाइन से गुजरती है, लेकिन आज इस ट्रेन को प्लैटफॉर्म नंबर 4 से गुजरा गया था।

बड़ी दुर्घटना टली, लेकिन यात्रियों में दिखी दहशत

जब बोगी के पटरी पर उतरने से आवाज हुई, तो उस तेज आवाज से यात्रियों में दहशत फैल गई। ट्रेन के रुकते ही यात्री बोगी से उतर गए। इसके बाद जैसे ही घटना की सूचना अधिकारियों को मिली, वो घटनास्थल की ओर दौड़े। उन्होंने इसकी सूचना दिल्ली मंडल के अधिकारियों को दी। सूचना के बाद दिल्ली मंडल के डीआरएम, एडीआरएम, डिप्टी जीएम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। घटना के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हुई बोगी को मुख्य गाड़ी से अलग कर दिया गया। इसमें सवार यात्रियों को दूसरी आगे की बगियों में शिफ्ट कर दिया गया। करीब आधा घंटा परेशान होने के बाद गाड़ी स्टेशन से चली।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version